5 कारणों में जानिए कहां हुई पाकिस्तान से चूक

November 13, 2022

Sports Tak Staff


इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खत्म हो चुका है. और इंग्लैंड की टीम ने खिताब पर कब्जा कर लिया है.

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया.




इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम यहां साल 1992 वर्ल्ड कप जीत को दोहरा नहीं पाई. 

पाकिस्तान ने जहां 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 137 रन बनाए थे, वहीं इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.

इंग्लैंड की तरफ से जीत के हीरो बेन स्टोक्स रहे. बन स्टोक्स ने 49 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई. ऐसे में चलिए जानते हैं पाकिस्तान की हार के 5 कारण.

पहला कारण- पाकिस्तान के ओपनर्स का एक बार फिर खराब खेल देखने को मिला. रिजवान और बाबर यहां अहम मुकाबले में टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए. 

खराब पावरप्ले- पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पावरप्ले का बिल्कुल फायदा नहीं उठाया और 6 ओवरों में टीम 1 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 39 रन ही बना पाई. यही कारण था कि टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई.


मिडिल ऑर्ड भी फेल- मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज और शादाब खान टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए और मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फेल हो गया.


अफरीदी का चोटिल होना- शाहीन अफरीदी कैच लेने के दौरान चोटिल हो गए. उनके दो ओवर बचे थे लेकिन वो अपना ओवर नहीं फेंक पाए जिससे पाकिस्तान का बड़ा नुकसान हुआ.


स्टोक्स को नहीं रोक पाए- पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अच्छी कोशिश की लेकिन टीम का कोई भी गेंदबाज बेन स्टोक्स का तोड़ नहीं निकाल पाया और ये बल्लेबाज अकेले दम पर पूरा मैच ले गया. 

Click Here