इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट के सेमीफाइनल मुकाबले में बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे
टी20 ब्लास्ट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला लंकाशर और यॉर्कशर के बीच खेला गया
यॉर्कशर की तरफ से जॉर्डन थोम्प्सन ने 18 गेंदों में 50 रन बनाकर सबसे तेज फिफ्टी जड़ी
जॉर्डन ने इस दौरान 6 छक्के और 1 चौका जड़ा यानि 7 गेंदों में 40 रन बटोर लिए
जोर्डन की पारी से यॉर्कशर ने 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया
जवाब में यॉर्कशर ने कीटन जेनिंग्स (75) व डेन विलास (63*) की पारी से 18.5 ओवर में मैच समाप्त कर डाला
इस तरह यॉर्कशर (204/7) के बाद लंकाशर ने 208 रन बनाए और मैच में कुल 412 रन बने