फखर जमां ने PSL में 10 छक्के जड़ कामरान अकमल के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की
Sports Tak Staff
February 27, 2023
लाहौर कलंदर्स के ओपनर फखर जमां ने पेशावर जाल्मी के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी और 45 गेंद पर 96 रन ठोक डाले.
फखर जमां ने 96 रन की पारी में 10 छक्के लगाए और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल के छक्कों की रिकॉर्ड की बराबरी की.
फखर जमां के नाम अब 89 छक्के हो चुके हैं. उन्होंने 67 पारी में ये कमाल किया. जबकि 74 पारी में कामरान ने इतने छक्के लगाए हैं.
इस्लाबाद यूनाइटेड के आसिफ अली भी जमां के करीब हैं और 60 पारी में 80 छक्के लगा चुके हैं.
फखर जमां के 10 छक्के अब पीएसएल में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज के जरिए सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है.
इससे पहले ये रिकॉर्ड शादाब खान के नाम था जिन्होंने इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से मुल्तान सुल्तान के खिलाफ पीएसएल 2022 में 9 छक्के लगाए थे.
जमां अब सिर्फ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन डंक से पीछे हैं जिन्होंने लाहौर के लिए 12 छक्के लगाए थे. साल 2020 में इस बल्लेबाज ने 50 गेंद पर 99 रन ठोके थे.
फखर जमां के 96 रन की पारी की बदौलत लाहौर ने 241 रन ठोके और पीएसएल इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');