साल 2022 में टी20 क्रिकेट में भारत ने काफी कैच टपकाए हैं. वर्ल्ड कप से पहले यह समस्या टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द है. जानिए कौन हैं भारत के सबसे सेफ और सबसे अनसेफ फील्डर्स.
भारत के कप्तान ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से एक भी कैच नहीं छोड़ा है. उनके पास 13 कैच आए और सभी उन्होंने लपके हैं.
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ने भी कैच पकड़ने में गलती नहीं की है. उन्होंने पिछले एक साल में 14 कैच पकड़े हैं.
हार्दिक के पास चार कैच आए हैं और उन्होंने ये सभी पकड़े. वहीं अश्विन के पास दो कैच आए और ये दोनों ही लपक लिए गए.
ये तूफानी बल्लेबाज कैच पकड़ने में बढ़िया रहा है. उन्होंने 15 कैच पकड़े हैं और एक टपकाया है. उनका कैच प्रतिशत 93.80 का रहा है.
इस खिलाड़ी का प्रदर्शन भी कैच लेने में अच्छा रहा है. उन्होंने भी एक कैच छोड़ा है हालांकि नौ लपके भी हैं.
भारत के पूर्व कप्तान बेस्ट फील्डर्स में गिने जाते हैं. लेकिन पिछले एक साल में उनकी कैचिंग औसत है. उन्होंने छह कैच पकड़े और दो छोड़े हैं.
वैसे तो यह खिलाड़ी तेजतर्रार फील्डर्स में गिना जाता है. लेकिन पिछले एक साल में उनकी कैचिंग खराब रही है. उन्होंने तीन कैच पकड़े और तीन टपकाए हैं.
इस युवा तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड कैच पकड़ने में बहुत बुरा रहा है. उन्होंने दो कैच पकड़े हैं और चार छोड़े हैं. कैच टपकाने की वजह से वे एशिया कप में निशाने पर आ गए थे.
बाएं हाथ का यह स्टार ऑलराउंडर भी कैच पकड़ने में फिसड्डी रहा है. उन्होंने पिछले एक साल में चार कैच पकड़े हैं और छह छोड़े हैं.