IPL 2022 में लखनऊ के खिलाफ 30 रन की पारी से जोस बटलर ने रचा इतिहास
बटलर ने जैसे ही 12वां रन बनाया, उन्होंने इस सीजन अपने 600 रन पूरे किए
अब बटलर राजस्थान के लिए 600 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं
उनके बाद 560 रन एक IPL सीजन में राजस्थान के लिए अजिंक्य रहाणे भी बना चुके हैं
बटलर के नाम IPL 2022 में 618 रन हो गए हैं और ऑरेंज कैप पर उनका कब्ज़ा जारी है