न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट छा गए. डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में ही उन्होंने 4 विकेट लिए. पर कौन हैं मैथ्यू पॉट?

मैथ्यू पॉट 23 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. काउंटी क्रिकेट में डरहम के लिए खेलते हैं. इस साल काउंटी में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

मैथ्यू पॉट ने वर्तमान काउंटी सीजन में 18.57 की औसत से 35 विकेट चटकाए. यह खेल देखकर बेन स्टोक्स ने उनसे पूछा था- टेस्ट खेलोगे?

मैथ्यू पॉट इंग्लैंड अंडर 19 टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केंट की तरफ से डेब्यू किया था. उनकी बॉलिंग स्पीड 130 के आसपास है.

मैथ्यू पॉट ने अभी तक 24 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इनमें 55.3 की स्ट्राइक रेट के साथ 77 विकेट लिए. उन्होंने 5 बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं.

मैथ्यू पॉट ठीकठाक बैटिंग भी कर लेते हैं. फर्स्ट क्लास में 17.19 की औसत और 2 फिफ्टी की मदद से 447 रन उनके नाम हैं. 81 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.