टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले 15 अक्टूबर को सभी 16 टीमों के कप्तान एक साथ आए. इसमें रोहित शर्मा का अलग ही अंदाज दिखा. वे पहली बार आईसीसी ट्रॉफी में कप्तानी कर रहे हैं.
रोहित शर्मा इस दौरान अलग तरह की हेयर स्टाइल में दिखे. लग रहा था कि उन्होंने बाल स्ट्रेट कराए हैं. वे कई कप्तानों से बात करते दिखे.
रोहित शर्मा ने सभी 16 कप्तानों के साथ एक ग्रुप फोटो भी ली. वे फोटो सेल्फी लेने वाले एरॉन फिंच के साथ खड़े थे.
कप्तानों की मुलाकात के दौरान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मिले. दोनों फोटो शूट के दौरान हंसी-मजाक करते दिखे.
रोहित शर्मा और बाबर आजम दोनों फोटोशूट के दौरान हंसते हुए दिखाई. दोनों देशों की तनातनी से इतर इन्होंने मस्ती करते हुए फोटो खिंचाई.
रोहित शर्मा और बाबर आजम ने दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच रिश्तों पर भी बात की. दोनों ने कहा कि खिलाड़ी जब भी मिलते हैं तो परिवार की बातें करते हैं.
रोहित शर्मा इस दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से भी बात करते दिखे. इस बार भारत और न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप में अलग-अलग ग्रुप में हैं.
रोहित शर्मा पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत को खिताब जिताने का तगड़ा दबाव रहेगा. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2007 में यह टूर्नामेंट जीता था.
रोहित की कप्तानी में भारत ने साल 2022 में टी20 क्रिकेट में कमाल किया है. उसने इस साल सभी सीरीज जीती है. केवल एशिया कप में ही टीम इंडिया को नाकामी मिली.