रोहित शर्मा ने एशिया कप में लगातार सबसे ज्यादा सात मैच जीते हैं. उन्होंने पांच मैच 2018 और दो मैच 2022 में जीत लिए हैं.
रोहित शर्मा पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में 3500 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं.
रोहित शर्मा ने हांग कांग के खिलाफ 21 रन की पारी से इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर 12 हजार रन पूरे कर लिए.
रोहित शर्मा इकलौते भारतीय खिलाड़ी बने जो भारत और हांग कांग के अभी तक के तीनों मैच (2008, 2018 और 2022) में खेले हैं.
रोहित शर्मा भारत के दूसरे सबसे सफल टी20 कप्तान बन गए. वे 37 में से 31 मैच भारत को कप्तानी में जिता सकते हैं. उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ा.
रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए 83.78 प्रतिशत मैच जीते हैं. यह भारतीय कप्तानों में सर्वाधिक है.
रोहित शर्मा ने हांग कांग के खिलाफ एक छक्का लगाया. वे टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के लगाने में दूसरे नंबर पर हैं.
रोहित शर्मा पहले और इकलौते भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने हांग कांग को वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में हराया है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में अभी तक भारत को पाकिस्तान से हार नहीं मिली है. उनके पास इस रिकॉर्ड को आगे ले जाने का मौका है.