Asia Cup is around the corner and Virat Kohli will be looking to come out of the lean patch and set the stage on fire. Meanwhile let's have a look at Kohli's stroke-wise analysis ahead of all important tournament.

Stroke-wise analysis

एशिया कप 2022 में भारत के कप्तान रोहित शर्मा पर सबकी नज़रें रहेंगी. टूर्नामेंट से पहले जान लेते हैं कौनसा शॉट उन्हें पसंद हैं और किससे सबसे ज्यादा रन आते हैं.

रोहित का एनालिसिस

रोहित का यह सबसे पसंदीदा शॉट है. इसके जरिए उन्होंने टी20 में 255.1 के स्ट्राइक रेट और 31.3 की औसत से 500 रन बनाए हैं. इस शॉट पर वे 16 बार आउट हुए हैं.

पुल शॉट

रोहित ने फ्लिक के जरिए 39.8 की औसत और 161.3 की स्ट्राइक रेच से 358 रन बनाए हैं. वे इस तरह के शॉट्स पर 9 बार आउट हुए हैं.

फ्लिक

रोहित ने कवर ड्राइव पर 255 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 36.4 और स्ट्राइक रेट 134.9 की रहीी है. वे 7 बार इस शॉट पर आउट हुए..

कवर ड्राइव

रोहित ने स्क्वेयर कट पर 252 रन बनाए हैं. उनकी औसत 126 और स्ट्राइक रेट 176.2 की रही है. वे केवल दो ही बार इस शॉट पर टी20 में आउट हुए हैं.

स्क्वेयर कट

रोहित ने ऑफ ड्राइव पर 21.6 की औसत और 144 की स्ट्राइक रेट से 216 रन टांगे हैं. इस शॉट पर हिटमैन 10 बार आउट हुए हैं.

ऑफ ड्राइव

भारतीय कप्तान ने ऑन ड्राइव से 189 रन बटोरे हैं. इस शॉट पर उनकी औसत 47.3 और स्ट्राइक रेट 150 की रही है. वे चार बार इस शॉट पर आउट हुए.

ऑन ड्राइव

स्ट्रेट ड्राइव खेलते हुए रोहित शर्मा ने 51.5 की औसत और 264.1 की स्ट्राइक रेट के साथ 103 रन बनाए हैं. वे दो बार इस शॉट पर आउट हुए हैं.

स्ट्रेट ड्राइव

रोहित इस शॉट पर फंसते हैं. फ्रंट फुट डिफेंस ने उन्होंने केवल 43 रन बनाए हैं. उनकी औसत 5.4 और स्ट्राइक रेट 20.9 की है. वे आठ बार यह शॉट खेलते हुए आउट हुए हैं.

फ्रंट फुट डिफेंस

रोहित इस तरह से खेलने पर भी फंसते हैं. 6.4 की औसत और 33.7 की स्ट्राइक रेट से वे केवल 32 रन बना पाए हैं और 5 बार आउट हो चुके हैं.

बैकफुट डिफेंस

Follow us on: