मांधना ने तोड़ा मिताली का रिकॉर्ड

महिला टी20 में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज. आगे देखिए इस लिस्ट में टॉप बल्लेबाज कौन हैं.

6 | शेफाली वर्मा

युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा के नाम 46 टी20 मुकाबलों में चार अर्धशतक हैं. उनका सर्वोच्च टी20 इंटरनेशनल स्कोर 73 रन हैं.

5 | पूनम राउत

पूनम राउत के नाम 35 टी20 इंटरनेशनल मैचों में चार फिफ्टी हैं. उनका इस फॉर्मेट में सर्वोच्च स्कोर 75 रन है.

4 | हरमनप्रीत कौर

भारतीय कप्तान ने टी20 इंटरनेशनल में नौ बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. इसमें एक शतक भी है. वह इकलौती भारतीय महिला हैं जिनके नाम टी20 शतक है.

3 | जेमिमा रॉड्रिग्स

भारत की इस स्टार बल्लेबाज के नाम भी टी20 में नौ फिफ्टी हैं. उन्होंने 66 मैचों में ये स्कोर बनाए हैं. 76 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.

2 | मिताली राज

भारत की पूर्व कप्तान ने 89 टी20 मुकाबलों में 17 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 97 रन है.

1 | स्मृति मांधना

भारत की इस स्टाइलिश ओपनर ने मिताली राज को पीछे छोड़ा. उनके नाम 102 टी20 मुकाबलों में 18 अर्धशतक हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 86 रन है.

तूफानी पचासा

स्मृति मांधना ने एशिया कप 2022 के फाइनल में 25 गेंद में अर्धशतक लगाया. यह महिला क्रिकेट में भारत की तरफ से तीसरा सबसे तेज पचासा है. बाकी सबसे तेज फिफ्टियां भी मांधना की ही हैं.

स्मृति मांधना की 25 गेंद में फिफ्टी महिला क्रिकेट में नॉकआउट मैच में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 23 गेंद में अर्धशतक लगाया था.

बड़े मैच की प्लेयर

Click here for more stories