टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलने वाली 16 टीमों के कप्तान 15 अक्टूबर को एक साथ आए. इन सबका फोटोशूट हुआ. इस दौरान कप्तान रिलैक्स्ड नज़र आए.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का 15 अक्टूबर को बर्थडे था. उनके लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच केक लेकर आए.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा ने इस दौरान टूर्नामेंट में टीम की संभावनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि टीम न तो खराब हालत में है और न ही अच्छी.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच जब वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर आए तब आयरलैंड के कप्तान ने उनकी फोटो खींची. ऑस्ट्रेलिया अभी डिफेंडिंग चैंपियन है.
फोटोशूट के दौरान अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने साथ-साथ फोटो खिंचाई.
इस दौरान मोहम्मद नबी बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के साथ भी दिखे. बांग्लादेश की टी20 में हालिया फॉर्म चिंताजनक है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के कप्तान रोहित शर्मा व बाबर आजम काफी चिल दिखे. दोनों तनाव से दूर मस्तीभरे अंदाज में रहे.
इस दौरान जिम्बाब्वे के कप्तान सीन विलियम्स और नामीबिया के गेरहार्ड इरेस्मस भी बतियाते हुए दिखे.
जहां बाकी कप्तान आपस में बातें कर रहे थे वहीं वेस्ट इंडीज के कप्तान निकोलस पूरन कानों पर हेडफोन लगाए बाकी सबसे बेखबर दिखे.