पिता बनने वाले हैं रहाणे 

भारतीय टेस्ट टीम के कभी प्रमुख बल्लेबाज रहे रहाणे अब दूसरी बार पिता बनने वाले हैं.

Image-Insta- @radhika_dhopavkar

रहाणे की पत्नी राधिका ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप की तस्वीर शेयर की है. 

पत्नी ने शेयर की तस्वीर 

Image-Insta- @radhika_dhopavkar

रहाणे की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अक्टूबर 2022', जिससे माना जा रहा है कि दूसरा बच्चा अक्टूबर माह में होना है. 

कब होगा बेबी 

Image-Insta- @radhika_dhopavkar

रहाणे की एक बेटी है 

रहाणे साल 2019 में पहली बार पिता बने थे जब उनकी पत्नी राधिका ने बेटी को जन्म दिया था.

Image-Insta- @radhika_dhopavkar

रहाणे की कब हुई थी शादी 

रहाणे और राधिका साल 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे.

Image-Insta- @radhika_dhopavkar

टेस्ट टीम से बाहर हैं रहाणे 

रहाणे इन दिनों अपनी खराब फॉर्म के चलते टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 

कब हुए थे बाहर 

रहाणे को इसी साल श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बाहर किया गया था.

घरेलू क्रिकेट खेले रहाणे 

टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेला लेकिन फॉर्म में नहीं आ सके. 

रहाणे की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास 

रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीत क्र इतिहास रच डाला था. 

रहाणे का करियर 

 रहाणे भारत के लिए अब तक 82 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.

Follow us on: