शादी की सालगिरह पर ट्रोल हुए विराट कोहली

December 12, 2022

Neeraj Singh

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को भारत का सबसे पावर कपल माना जाता है.

इस कपल ने 11 दिसंबर को आजे से 5 साल पहले इटली में शादी की थी.

ऐसे में दोनों रविवार को अपनी शादी की 5वीं सालगिरह मना रहे थे जहां अनुष्का ने विराट को मेजदार अंदाज में ट्रोल कर दिया.

अनुष्का ने यहां विराट की कई सारी तस्वीरें पोस्ट की. हालांकि यहां उन्होंने हर तस्वीर की कहानी भी बताई.

पहली तस्वीर उन्होंने खुद की ही फिल्म परी की फोटोशॉप तस्वीर पोस्ट की. इसका मतलब ये था कि कोहली हमेशा उनके साथ हैं.

दूसरी तस्वीर एक मीम थी जहां उन्होंने बताया कि, जब वेस्ट दिल्ली वाले लड़के को साउथ दिल्ली की लड़की मिल जाती है. 

तीसरी तस्वीर में विराट कोहली सोते हुए नजर आए. ये तस्वीर उस वक्त की थी जब विराट की बेटी का जन्म हुआ था.

इसकी अगली वाली तस्वीर में एक कॉफी के मग पर दोनों की फोटो छपी थी.

5वीं तस्वीर में विराट कोहली का फोटोशॉप इमेज था. इसमें उन्हें बड़ी दाढ़ी और लंबे बालों में देखा गया.

छठी तस्वीर में विराट का एक्सप्रेशन काफी अलग था जबकि अनुष्का के चेहरे पर स्माइल थी.

आखिरी तस्वीर में दोनों एक नदी किनारे बैठे मस्ती करते हुए नजर आए.

जहां विराट कोहली वहां जीत, तोड़ा अफरीदी का रिकॉर्ड

Click Here