एलेक्स कैरी का एक रनआउट और बदल गया दूसरे टेस्ट का हाल
Sports Tak Staff
July 02, 2023 ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने लॉर्ड्स के मैदान पर एक थ्रो की बदौलत पूरा मैच पलट दिया.
5वें दिन कैरी के एक कैच और एक रनआउट ने इंग्लैंड से जीत छीन ली.
कैरी ने पहले तो इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट का कैच लेकर कमाल किया.
डकेट शतक की तरफ बढ़ रहे थे और 112 गेंद पर 83 रन बना चुके थे.
इसके बाद कैरी ने जॉनी बेयरस्टो को जैसे ही क्रीज के बाहर देखा उन्होंने रनआउट कर दिया.
जॉनी बेयरस्टो के ब्रेनफेड का कैरी ने पूरा फायदा उठाया और ऑस्ट्रेलिया को अहम मौके पर बड़ा विकेट दिलाया.
बेयरस्टो ने अंत तक गेंद नहीं देखी और क्रीज के बाहर निकल गए जिसके बाद वो रनआउट हो गए.
कैरी के विकेट के पीछे किए गए कमाल के प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन से लॉर्ड्स टेस्ट पर कब्जा कर लिया.
एशेज के वो एक्टिव गेंदबाज जिनके नाम हैं सबसे ज्यादा विकेट
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');