Ashes 2023 : जो रूट ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का ये बड़ा रिकॉर्ड 
  Sports Tak Staff
June 17, 2023               एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला.
              रूट ने पहले दिन 118 रनों की नाबाद पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट करियर का 30वां शतक जमाया. 
              इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एशेज सीरीज खेली और 16 टेस्ट से शतक नहीं लगा सके थे. 
              रूट के नाम अब अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में कुल 46 शतक हो गए हैं. 
              इस तरह रूट ने डेविड वॉर्नर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 45 शतकों को पछाड़ दिया है. 
              रूट शतक जड़ने के बाद नाबाद रहे और इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 393 रन के स्कोर पर पहली पारी घोषित कर डाली. 
              सिर्फ 78 ओवरों के बाद ये एशेज में सबसे जल्दी पहली पारी की समाप्ति की घोषणा रही. 
              वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज में डेविड वॉर्नर को 15वीं बार आउट करने का रिकॉर्ड बनाया. 
              स्टीव स्मिथ को पछाड़ ट्रेविस हेड ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड 
     Next Story      window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');