एशेज 2023: नाथन लायन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने छठे क्रिकेटर
Sports Tak Staff
June 28, 2023
लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है
एड्जबेस्टन टेस्ट में मात देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 1-0 से आगे है.
लेकिन इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
लायन छठे ऐसे खिलाड़ी बन चुके हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं.
सबसे पहला नाम सुनील गावस्कर का है जिन्होंने सबसे पहले लगातार 100 टेस्ट खेले थे.
दूसरे नंबर पर एलन बॉर्डर हैं जिन्होंने लगातार 153 टेस्ट खेले हैं.
दूसरे ऑस्ट्रेलियाई और ओवरऑल तीसरे नंबर पर मार्क वॉ हैं जिन्होंने लगातार 107 टेस्ट खेले हैं.
इंग्लैंड के एलेस्टर कुक ने लगातार 159 टेस्ट खेले हैं.
आखिरी खिलाड़ी जिन्होंने ये कमाल किया था वो न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम हैं.
एशेज के वो एक्टिव गेंदबाज जिनके नाम हैं सबसे ज्यादा विकेट
Next Story