Asia Cup is around the corner and Virat Kohli will be looking to come out of the lean patch and set the stage on fire. Meanwhile let's have a look at Kohli's stroke-wise analysis ahead of all important tournament.
काफी लंबे अरसे यानि साल 2018 के 4 साल बाद एशिया कप टूर्नामेंट की वापसी हुई है और इसका आगाज 27 अगस्त से होगा.
एशिया कप के 14वें एडिशन में भारत, पाकिस्तान सहित कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं. इसमें हांगकांग, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश भी शामिल है.
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला भी खेला जाएगा. 28 अगस्त की शाम को सभी फैंस इस रोमांचक मैच का आनंद ले सकेंगे.
एशिया कप के चलते एक बड़ा रिकॉर्ड सामने आया है. चलिए जानते हैं कि किस बल्लेबाज ने विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ 496 रन बनाए हैं. इस तरह वह एशिया कप में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने में सबसे आगे हैं.
भारत के मौजूदा कप्तान ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सबसे अधिक 367 रन बनाए हैं. इसमें 111* का उच्चतम स्कोर शामिल है.
श्रीलंका के बाद बांग्लादेश के खिलाफ सचिन तेंदुलकर भी सबसे ज्यादा 308 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2012 के एडिशन में बांग्लादेश के खिलाफ अपना 100 वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया.
एशिया कप की टीम से बाहर चलने वाले शिखर धवन इस सूची में चौथे स्थान पर हैं, धवन ने हांगकांग के खिलाफ 127 रन बनाए हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ अपने 65 रनों के साथ इस लिस्ट में अंतिम पायदान पर दिनेश कार्तिक विराजमान हैं. इनमें से 44 रन 2018 एशिया कप एडिशन में बनाए गए थे.