टी20 एशिया कप में सर्वोच्च स्कोर वाले टॉप-10 बल्लेबाज कौनसे हैं. 

टी20 एशिया कप में सर्वोच्च स्कोर वाले बल्लेबाज

भारतीय ओपनर ने एशिया कप 2016 के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंद में 60 रन की पारी खेली थी. भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीता था.

10 | शिखर धवन

अफगान बल्लेबाज ने एशिया कप 2016 की क्वालिफाइंग स्टेज में हांग कांग के खिलाफ 35 गेंद में 60 रन की पारी खेली थी.

Fastest 150 wickets in One-Day International Match

9 | नजीबुल्लाह जादरान

इस अफगान ओपनर ने एशिया कप 2016 में ओंमान के खिलाफ 44 गेंद में 63 रन उड़ाए थे. यह पारी क्वालिफाइंग स्टेज में खेली थी.

8 | नूर अली जादरान

पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी ने यूएई के खिलाप 49 गेंद में 63 रन बनाए थे. इससे उनकी टीम ने आसान जीत दर्ज की थी.

7 | शोएब मलिक

अफगानिस्तान के करीम सादिक ने एशिया कप 2016 की क्वालिफाइंग स्टेज में यूएई के खिलाफ 48 गेंद में 72 रन बनाए थे. लेकिन अफगान टीम हार गई थी.

6 | करीम सादिक

श्रीलंकाई ओपनर ने पाकिस्तान के खिलाफ 56 गेंद में 75 रन की तूफानी पारी खेली थी. लेकिन यह मुकाबला पाकिस्तानी टीम ने जीता था

5 | तिलकरत्ने दिलशान 

यूएई में रोहन मुस्तफा ने 2016 में क्वालिफाइंग स्टेज में अफगानिस्तान के खिलाफ 50 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए थे. यह मुकाबला यूएई ने जीता था.

4 | रोहन मुस्तफा

बांग्लादेशी बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ 54 गेंद में 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. बांग्लादेश ने 23 रन से यह मैच जीता.

3 | साबिर रहमान

भारत के वर्तमान कप्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 55 गेंद में 83 रन उड़ाए थे. भारत ने मुकाबला 45 रन से अपने नाम किया. मुख्य मुकाबलों में यह सर्वोच्च स्कोर है.

2 | रोहित शर्मा

हांग कांग के बाबर हयात ने क्वालिफाइंग स्टेज में 60 गेंद में 122 रन की पारी खेली थी. वे एशिया कप 2016 में शतक वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.

1 | बाबर हयात

Follow us on: