रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 की तैयारी में है. 27 सितंबर से यह मैच शुरू होगा.

एशिया कप 2022

भारत ने अभी तक सात बार एशिया कप का खिताब जीता है. वह पिछली दो बार से यह टूर्नामेंट जीत रहा है. इस बार हैट्रिक का मौका रहेगा

भारत के पास हैट्रिक का मौका

अब जान लीजिए अभी तक किन भारतीय कप्तानों ने एशिया कप का खिताब जीता है.

एशिया कप विजेता भारतीय

एशिया कप के पहले ही एडिशन में भारत विजेता बना था. उसने फाइनल में श्रीलंका को हराया था.

1984-  सुनील गावस्कर

1988 - दिलीप वेंगसरकर

भारत ने दूसरी बार 1988 में एशिया कप जीता. इस बार भी फाइनल में श्रीलंका को ही हराया. अबकी बार दिलीप वेंगसरकर कप्तान थे.

1991 में मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत के कप्तान थे और उनके नेतृत्व में भी टीम एशिया कप की चैंपियन बने.

1991 -मोहम्मद अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने लगातार दूसरी बार भारत को एशिया कप जिताया. इस बार फिर से श्रीलंका को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा

1995 - मोहम्मद अजहरुद्दीन

15 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत ने एशिया कप जीता. 2010 में महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाया. यह भारत का पांचवां खिताब था.

2010 - एमएस धोनी

2016 में भारत ने छठी बार खिताब जीता. इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में हुआ और इसमें भी भारत का ही डंका बजा


2016 - एमएस धोनी

विराट कोहली के आऱाम लेने पर रोहित शर्मा कप्तान बने. उन्होंने फाइनल में बांग्लादेश को हराते हुए भारत को सातवीं बार चैंपियन बना दिया.


2018 - रोहित शर्मा

Follow us on: