T20I के बादशाह बने टिम साउदी, विकेट चटकाने में निकले सबसे आगे
  Publish on 30th Oct 2022
 By Shubham Pandey
          
ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने बड़ा मुकाम हासिल किया है. 
              
साउदी ने श्रीलंका के खिलाफ 12 रन देकर जैसे ही एक विकेट लिया वह एक ख़ास लिस्ट में टॉप कर गए.
           
T20I में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में अब साउदी नंबर वन बन गए हैं. ये रही लिस्ट :- 
           
न्यूज़ीलैण्ड के टिम साउदी के नाम 102 T20I मैचों में अब 126 विकेट हो गए हैं. 
           
साउदी ने इस मामले में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (107 मैच, 125 विकेट) को पछाड़ दिया है. 
           
तीसरे स्थान पर राशिद खान का नाम आता है. जिनके नाम 72 मैचों में 119 विकेट शामिल हैं. 
           
जबकि चौथे स्थान पर श्रीलंका के लूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम शामिल है. उनके नाम 84 मैचों में 107 विकेट शामिल हैं. 
           
मलिंगा के बाद न्यूजीलैंड के ही ईश सोढ़ी का नाम है उनके नाम 83 मैचों में 106 विकेट शामिल हैं.   
         Click Here