लगातार तीसरा शतक जड़ लाबुशेन ने रचा इतिहास, मैथ्यू हेडन छूटे पीछे
December 08, 2022
Sports Tak Staff
ऑस्ट्रेलिया के लिए 10वां टेस्ट शतक लगाने में सबसे कम पारी खेलने वाले बल्लेबाज :-
5 | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने 10 टेस्ट शतक बनाने के लिए 57 पारियां खेली थी.
4 | अब 51वीं पारी में अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाने के साथ लाबुशेन ने हेडन को पछाड़ चौथा स्थान हासिल किया.
3 | पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नील हार्वे ने अपने करियर की 41 वीं पारी में 10वां शतक जड़ा था.
2 | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व शीर्ष क्रम के बल्लेबाज आर्थर मॉरिस ने 37 पारियों में 10 टेस्ट शतक पूरे किए थे.
1 | महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन शीर्ष स्थान पर हैं क्योंकि उन्होंने 23वीं पारी में अपना 10वां टेस्ट शतक बनाया था.
इतना ही नहीं लाबुशेन का डे-नाइट टेस्ट मैच में यह चौथा शतक था और ऐसा करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं.
लाबुशेन (120 रन नाबाद) ने हेड (114 रन नाबाद) के साथ चौथे विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी निभाई और ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन 3 विकेट पर 330 रन बना डाले.
टीम इंडिया अगले 90 दिन तीन टीमों के खिलाफ खेलेगी 19 मुकाबले, पूरा शेड्यूल यहां