आवेश खान एक कैलेंडर ईयर में सबसे महंगी इकॉनमी वाले भारतीय बॉलर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. यहां देखिए कौन-कौन हैं शामिल.
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2019 में 8.96 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए थे. वे आखिरी बार भारत के लिए 2019 में ही खेले थे.
2019 में युजवेंद्र चहल की गेंदों पर भी खूब रन गए थे. इस लेग स्पिनर ने 8.97 की इकनॉमी से रन दिए थे.
युजवेंद्र चहल का इस लिस्ट में दो बार नाम आता है. उन्होंने 2020 में 9.05 की इकनॉमी से रन लुटाए थे.
शार्दुल ने साल 2020 में 9.08 की इकनॉमी से टी20 इंटरनेशनल में रन दिए थे. वे फरवरी 2022 के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.
आवेश खान साल 2022 में काफी महंगे रहे हैं. इस साल उनकी इकनॉमी 9.10 की रही है.
आवेश खान ने एशिया कप 2022 में हांग कांग के खिलाफ 53 रन दिए थे. इस दौरान उनके आखिरी ओवर में 21 रन गए थे.
आवेश खान ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ इसी साल डेब्यू किया था. तब वे उन्होंने 15 मैच खेले हैं और 13 विकेट निकाले हैं.
आवेश खान को हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिली थी. वे डेथ ओवर्स में बुरी तरह नाकाम रहे हैं.