अक्षर पटेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया कमाल

एमएस धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

अक्षर पटेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 रन ठोक डाले और टीम इंडिया को सीरीज पर 2-0 से कब्जा करवा दिया.

अक्षर का धमाल

अक्षर ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के जड़े और ये साबित कर दिया कि उन्हें सबसे बड़ा ऑलराउंडर क्यों आंका जा रहा है

चौकों- छक्कों की बरसात

अक्षर पटेल ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की और लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

7वें नंबर पर किया कमाल

अक्षर ने एमएस धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. धोनी ने साल 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल तीन छक्के लगाए थे.

तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

भारत के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ऐसा अपने करियर में दो बार यानी की 2011 में साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ कर चुके हैं. उन्होंने धोनी की बराबरी की थी.

यूसुफ पठान ने दो बार किया है ऐसा

अक्षर ने 40 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 17.73 की औसत से कुल 266 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक है

अक्षर का वनडे करियर

अक्षर ने वनडे में 4.47 की इकॉनमी और 32.43 की एवरेज के साथ कुल 46 विकेट अपने नाम किए.

लिए हैं 46 विकेट

अक्षर ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2014 में अपना वनडे डेब्यू किया था. इस दौरान अक्षर पटेल ने 1 विकेट अपने नाम किया था लेकिन बल्लेबाजी का उन्हें मौका नहीं मिला.

डेब्यू

Follow us on: