December 19, 2022
Neeraj Singh
बाबर आजम पाकिस्तान के पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 1000 या उससे ज्यादा रन बना लिए हैं.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने साल 2005 में 7 टेस्ट में कुल 999 रन बनाए थे.
बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 54 रन की पारी खेल ये कमाल किया.
बाबर आजम फिलहाल साल 2022 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे पायदान पर हैं.
बाबर आजम ने 15 पारी में 67.26 की औसत से 1009 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 7 अर्धशतक बनाए हैं.
जो रूट फिलहाल इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 1098 रन बनाए हैं. इसके बाद 1079 रन के साथ उस्मान ख्वाजा और 1061 रन के साथ जॉनी बेयरस्टो का नाम आता है.
बाबर आजम एक कैलेंडर ईयर में 1000 टेस्ट रन ठोकने वाले पाकिस्तान के छठे बल्लेबाज भी हैं.
मोहसिन खान (1982), इंजमाम उल हक (2000), मोहम्मद युसूफ (2006), यूनिस खान (2006 और 2014) और अजहर अली (2016)