पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज में बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर विजयी अभियान जारी रखा.
पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने नाबाद 79 रन की पारी खेली. जिससे उन्होंने ना सिर्फ मैच जिताया बल्कि रिकॉर्ड भी अपना नाम किया.
बाबर आजम अब बतौर कप्तान T20I में सबसे अधिक फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले नंबर वन कप्तान हैं. रोहित-कोहली उनसे कोसों पीछे हैं.
पाकिस्तान के लिए बतौर T20I कप्तान बाबर आजम ने करियर का 20वां फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया और अब वह ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के T20I कप्तान आरोन फिंच अब बाबर के बाद दूसरे नंबर पर हैं और उनके नाम 14 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए T20I में 13 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया.
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन अभी तक T20I में बतौर कप्तान 12 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बना चुके हैं.
टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा बतौर कप्तान अभी तक 11 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बना चुके हैं. आगामी टी20 वर्ल्ड कप में वह इस लिस्ट में उपर बढ़ना चाहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है. जिसमें 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा.