पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का टी20 क्रिकेट में कोई जवाब नहीं आए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने एक और कमाल कर दिया. वे रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास पहुंच गए हैं.
बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जीते गए मैचों में फिफ्टी लगाने के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं. वे केएल राहुल से आगे हो गए हैं. आगे जानिए रिकॉर्ड किनके नाम हैं.
ऑस्ट्रेलिया के इस बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज ने 55 जीते हुए मुकाबलों में 16 फिफ्टी लगाई हैं. वर्ल्ड कप में वे कितना आगे जा पाएंगे?
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज का नाम भी लिस्ट में हैं. वे 36 जीते हुए मुकाबलों में 16 अर्धशतक अभी तक लगा चुके हैं.
भारत के धाकड़ बल्लेबाज के नाम 43 जीते हुए मुकाबलों में 18 टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी हैं. उनके पास बाबर को पछाड़ने का मौका रहेगा.
पाकिस्तान के कप्तान तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनके नाम जीते हुए 57 मैचों में 20 अर्धशतक हो चुके हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने भारत के जीते हुए 65 टी20 मुकाबलों में 23 अर्धशतक लगाए हैं.
भारत के कप्तान इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. उन्होंने जीते हुए 90 टी20 मुकाबलों में 24 फिफ्टी लगाई हैं.
बाबर आजम ने 8 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ फिफ्टी लगाई और टीम को जिताया. इससे वे कोहली के काफी करीब पहुंच गए.