बाबर आजम का करिश्मा, 10 रन बनाते ही कोहली को पछाड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

February 14, 2025

Credit: Getty

पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने अपने नाम एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया. 

बाबर नंबर वन 

Credit: Getty

बाबर आजम ने जैसे ही ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल में 10 रन बनाए. वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज छह हजार या उससे अधिक रन बनाने के मामले में हाशिम अमला के साथ आ गए. 

बाबर और अमला जैसा कोई नहीं 

Credit: Getty

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बैटर :- 

वनडे की रन मशीन 

Credit: Getty

बाबर आजम (पाकिस्तान)-123 पारी 

बाबर आजम का करिश्मा 

Credit: Getty

हाशिम अमला- 123 पारी 

अमला को मत भूलिए 

Credit: Getty

विराट कोहली (भारत)- 136 पारी 

विराट छूटे पीछे 

Credit: Getty

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड) - 139 पारी 

वॉर्नर और विलियम्सन बराबर 

Credit: Getty