Neeraj Singh
December 10, 2022
विराट कोहली ने 3 साल और 4 महीने बाद वनडे में शतक पूरा कर लिया है.
विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में ये कमाल किया.
विराट कोहली ने 91 गेंद पर 113 रन ठोके. अपनी पारी में इस बललेबाज ने 11 चौके और 2 छक्के लगाए.
ऐसे में अब विराट कोहली वनडे में बांग्लादेश की जमीन पर 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 51.68 की औसत के साथ कुल 827 रन बनाए थे. उन्होंने 16 मैचों में ऐसा किया था.
सचिन ने इस दौरान दो शतक और पांच अर्धशतक लगाया था.
कोहली ने इसके साथ कुमार संगकारा का भी रिकॉर्ड तोड़ा. संगकारा ने 21 वनडे में 52.25 की औसत से कुल 1045 रन बनाए थे. इस दौरान उनके नाम तीन शतक और 10 अर्धशतक थे.
बांग्लादेश में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें बांग्लादेश के तमीम इकबाल सबसे आगे हैं. तमीम ने 107 मैचों में 38.41 की औसत के साथ कुल 3841 रन बनाए हैं.