ऑस्ट्रेलिया में बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
October 30, 2022
Shubham Pandey
55 गेंदों पर 71 रनों की पारी से नजमुल ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर फिफ्टी जड़ने वाले इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी बने.
बांग्लदेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल भी हालांकि उनके क्लब में शामिल हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए टॉप- 5 सर्वोच्च स्कोर करने वाले बल्लेबाज :-
नजमुल अब 71 रनों के साथ लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. उनकी पारी से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हराया.
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2007 में 49 गेंदों में 71 रन बनाए थे.
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 में नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 58 गेंदों में 83 रन की पारी खेली थी.
शाकिब अल हसन ने टी20 वर्ल्ड कप 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 54 गेंदों में 84 रन बनाए थे.
बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 के पहले दौर में ओमान के खिलाफ नाबाद 103 रन बनाए थे.
Click Here