03 Januray, 2023
Neeraj Singh
विराट कोहली और बाबर आजम साल 2022 में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. लेकिन साल का अंत दोनों ने शानदार अंदाज में किया.
ऐसे में चलिए जानते हैं उन बल्लेबाजों के नाम जिनका वनडे में औसत 50 के पार रहा है. (न्यूनतम 4000 रन)
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 4664 वनडे रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 59.79 का रहा. वहीं उनके नाम 17 शतक और 22 अर्धशतक हैं.
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 12471 वनडे रन बनाए हैं. विराट ने 57.47 की औसत से इतने रन बनाए हैं. वहीं विराट के नाम 44 शतक और 64 अर्धशतक हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल बेवन ने 6912 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 53.58 का रहा है. वहीं उन्होंने 6 शतक और 46 अर्धशतक लगाए हैं.
साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 53.5 की औसत से कुल 9577 रन बनाए हैं. डिविलियर्स के नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक है.
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 10773 रन बनाए हैं. धोनी का औसत 50.57 का रहा है. उन्होंने 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं.
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 6207 वनडे रन बनाए हैं. रूट ने 50.05 की औसत से 16 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं.