बेन डकेट ने मैनचेस्टर में रचा इतिहास, सहवाग के स्पेशल क्लब में बनाई जगह

July 25, 2025

Credit: Getty

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में जारी है.

IND vs ENG 

Credit: Getty

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन बेन डकेट का बल्ला जमकर गरजा लेकिन वह शतक से चूक गए.

बेन डकेट

Credit: Getty

बेन डकेट ने इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 100 ग्गेंद में 13 चौके से 94 रन बनाए.

बेन डकेट का कमाल 

Credit: Getty

बेन डकेट ने इस पारी के दौरान 46 गेंद में सात चौके से 50 रन की पारी खेली और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

बेन डकेट

Credit: Getty

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 50 से कम गेंद में सबसे अधिक फिफ्टी जड़ने वाले विस्फोटक बल्लेबाज (साल 2001 के बाद से) :-

टेस्ट के विस्फोटक जांबाज 

Credit: Getty

17 फिफ्टी 50 से कम गेंद में वीरेन्द्र सहवाग ने ठोकी है.

सहवाग

Credit: Getty

15 फिफ्टी 50 से कम गेंद में डेविड वॉर्नर ने जड़ी.

डेविड वॉर्नर

Credit: Getty

10 फिफ्टी 50 से कम गेंद में अभी तक बेन डकेट जड़ चुके हैं.

बेन डकेट

Credit: Getty

10 फिफ्टी 50 से कम गेंद में टेस्ट क्रिकेट में क्रिस गेल के नाम भी दर्ज हैं.

क्रिस गेल

Credit: Getty

10 फिफ्टी 50 से कम गेंद में तमीम इकबाल के नाम भी दर्ज हैं.

तमीम इकबाल

Credit: Getty