बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इस इंग्लिश ऑलराउंडर का वनडे करियर 11 साल तक चला. जानिए कैसा रहा उनका रिकॉर्ड

बेन स्टोक्स ने अगस्त 2011 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया. आखिरी मुकाबला 19 जुलाई 2022 को दक्षिण अफ्रीका से खेलेंगे. 

बेन स्टोक्स ने 104 वनडे मुकाबले खेले. इनमें तीन शतक व 21 अर्धशतक से 2919 रन बनाए. औसत 39.44 और स्ट्राइक रेट 95.26 की रही. सर्वोच्च स्कोर नाबाद 102 रन रहा. 

बेन स्टोक्स की गिनती कमाल के फील्डर्स में भी होती है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 49 कैच लपके. कई बार उनके कैच ने देखने वालों को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर किया. 

वनडे बॉलिंग रिकॉर्ड की बात की जाए तो बेन स्टोक्स ने 104 मैच में 74 विकेट लिए. 61 रन पर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा. एक-एक बार 4 और 5 विकेट हॉल लिया. 

बेन स्टोक्स ने वनडे में 238 चौके और 88 छक्के लगाए. वे इस फॉर्मेट में 15 बार नॉट आउट भी रहे. बल्ले से सबसे यादगार खेल 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में रहा जब नाबाद 84 रन बनाए.

बेन स्टोक्स की बॉलिंग औसत 41.79 की रही तो इकनॉमी 6.02 की रही. साथ ही स्ट्राइक रेट 41.6 की है. सितंबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा.

Follow us on: