बेन स्‍टोक्‍स का कमाल, इस मुकाम पर पहुंचने वाले बने दुनिया के तीसरे खिलाड़ी

July 26, 2025

Credit: Getty

बेन स्‍टोक्‍स ने भारत के खिलाफ मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में शतक लगाया.

मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में शतक

Credit: Getty

उन्‍होंने 198 गेंदों में 141 रन की पारी खेली.

141 रन की पारी

Credit: Getty

स्‍टोक्‍स ने टेस्‍ट क्रिकेट में अपने 7 हजार रन भी पूरे कर लिए.

7 हजार रन

Credit: Getty

टेस्‍ट क्रिकेट में उनके नाम सात हजार रन बनाने और 200 से ज्‍यादा विकेट है.

200 से ज्‍यादा विकेट

Credit: Getty

वह सात हजार रन और 200 से ज्‍यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

तीसरे खिलाड़ी

Credit: Getty

उनके नाम टेस्‍ट  115 मैचों की 168 पारियों में 229 विकेट है.

229 विकेट

Credit: Getty

जैक कैलिस के नाम 13,289 रन और 292 विकेट लिए थे.

जैक कैलिस

Credit: Getty

गैरी सोबर्स ने टेस्‍ट में 8,032 रन और 235 विकेट लिए थे.

गैरी सोबर्स

Credit: Getty

बेन स्‍टोक्‍स ने मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की पहली पारी में फाइफर लिया था.

सब हेडलाइन यहां आएगी

Credit: Getty