बेन स्टोक्स ने काउंटी चैंपियनशिप में धूम मचा दी. उन्होंने डरहम की तरफ से 88 गेंद में 161 रन की पारी खेली.

बेन स्टोक्स ने अपनी पारी में 8 चौके और 17 छक्के लगाए. उन्होंने लगातार 5 छक्के लगाकर 64 गेंद में शतक पूरा किया.

स्टोक्स ने डरहम की तरफ से फास्टेस्ट फर्स्ट क्लास सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया. काउंटी क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी बनाया.

देखिए बेन स्टोक्स के सिक्सेज.

स्टोक्स ने पारी के दौरान 63 से 116 रन का सफर केवल 10 गेंद में पूरा किया. यह एक तरह से सबसे तेज फिफ्टी हो गई.