इस लिस्ट में देखें उन सभी गेंदबाजों के नाम

साउथ अफ्रीका के लिए टी20 में बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा

इस गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 39 रन देकर 5 विकेट लिए थे.  अंग्रेजों ने इस मैच में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 234 रन बनाए थे.

7. लुंगी एनगिडी- 5/39 (2022)

तबरेज शम्सी ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर स्पेशल सूची में जगह बना ली है. साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 90 रन से जीत लिया.

Fastest 150 wickets in One-Day International Match

6. तबरेज शम्सी- 5/24 (2022)

साउथ अफ्रीका के इस लेग स्पिनर ने न्यूजीलैंड को 15 ओवरों में 107 रन पर ही ढेर कर दिया था.

5. इमरान ताहिर- 5/24 (2017)

इमरान ताहिर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ये कारनामा किया था. टीम यहां 161 रन बचा रही थी.

4. इमरान ताहिर- 5/23 (2018)

डेविड वीस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट लिए थे. विंडीज को 196 रन बनाने थे.

3. डेविड वीस- 5/23 (2015)

2. रयान मैक्लेरन- 5/19 (2010)


संकेत के नाम हैं रिकॉर्ड

रयान ने साउथ अफ्रीका की तरफ से पहली बार पांच विकेट लिया था. उन्होंने ये कारनामा वेस्टइंडीज की धरती पर किया था जब टीम 137 रन बचा रही थी.

साउथ अफ्रीका जब पाकिस्तान के दौरे पर थी जब लाहौर में इस गेंदबाज ने पाकिस्तानी लाइनअप की धज्जियां उड़ा दी थी. अफ्रीकी टीम ये मैच आसानी से जीत गई थी.

1.ड्वेन प्रीटोरियस- 5/17 (2021)

शम्सी ने यहां डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया है. शम्सी अब अफ्रीका की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 54 पारी में 66 विकेट लिए हैं जबकि स्टेन ने 47 मुकाबलों में 64 विकेट लिए थे.

शम्सी ने छोड़ा स्टेन को पीछे

इस जीत से साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली है. शम्सी ने सीरीज में कुल 8 विकेट अपने नाम किए.

सीरीज जीत

Follow us on: