January 16, 2023
Sports Tak Staff
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है जिसपर भारत ने 3-0 से कब्जा कर व्हाइटवॉश कर दिया है.
इस मैच में गिल और विराट के बल्लों से शतक निकले वहीं मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदों से श्रीलंकाई बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी.
सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 अहम विकेट अपने नाम किए.
मोहम्मद सिराज ने मैच में कुल 10 ओवर फेंके जहां उन्होंने 32 रन देकर 4 विकेट लिए. सिराज ने 3.20 की इकॉनमी से रन दिए.
ऐसे में अपनी धांसू गेंदबाजी के दम पर सिराज ने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया है.
सिराज अब वनडे में भारत की तरफ से पहले 10 ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर आ चुके हैं.
इसमें पहले नंबर पर जसप्रीत बुमराह का नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2022 में 9 रन देकर 4 विकेट लिए थे.
दूसरे नंबर पर सिराज हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 17 रन देकर 4 विकेट लिए.
वहीं तीसरे नंबर पर जवागल श्रीनाथ हैं जिन्होंने साल 2003 मे श्रीलंका के खिलाफ 20 रन देकर कुल 4 विकेट लिए थे.