वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
स्टुअर्ट बिन्नी ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2014 में मीरपुर में 4 रन देकर 6 विकेट लिए. यह भारत की तरफ से बेस्ट वनडे बॉलिंग है.
साल 1993 में कोलकाता में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अनिल कुंबले ने 6 विकेट लिए थे. उन्होंने सिर्फ 12 रन दिए थे.
इंग्लैंड के खिलाफ 12 जुलाई 2022 को जसप्रीत बुमराह ने 19 रन देकर 6 विकेट लिए. यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय का बेस्ट प्रदर्शन है.
वर्ल्ड कप 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ आशीष नेहरा ने 23 रन दे कर 6 विकेट लिए थे.
कुलदीप यादव ने भी 12 जुलाई के ही दिन 2018 में 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे. वह भी सीरीज का पहला ही वनडे मुकाबला था.