चेन्नई के खिलाफ ये बल्लेबाज ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से ठोकते हैं रन, एक भी भारतीय नहीं
Sports Tak Staff
April 18, 2023 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सोमवार को हुए मुकाबले ने टूर्नामेंट का क्रेज और बढ़ा दिया है.
दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में कुल 444 रन बने और 33 छक्के लगे.
इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसी ने धांसू पारी खेली लेकिन अंत में आरसीबी की टीम 8 रन से हार गई.
ऐसे में हम आपके लिए उन बल्लेबाजों की सूची लेकर आए हैं जिनका चेन्नई के खिलाफ सबसे धांसू स्ट्राइक रेट है. (200+रन)
आखिरी नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल हैं. रसेल ने 169.5 की स्ट्राइक रेट से कुल 300 रन बनाए हैं.
इसके बाद कायरन पोलार्ड का नंबर आता है. पोलार्ड ने 172 की स्ट्राइक रेट से कुल 583 रन ठोके हैं.
दूसरे नंबर पर ड्वेन स्मिथ हैं. स्मिथ ने 182 की स्ट्राइक रेट से 233 रन बनाए हैं.
पहले नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं. मैक्सवेल ने 187.6 की स्ट्राइक रेट से कुल 364 रन ठोके हैं.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');