ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 हो रहा है. यहां कि पिचों से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है यह एक तरह से तेज गेंदबाजों की जन्नत है. भारत के लिए यह अच्छी खबर है.
भारतीय बल्लेबाजों का तेज गेंदबाजों के खिलाफ जोरदार रिकॉर्ड है और वे तूफानी स्पीड से रन बनाते हैं. इस लिहाज से इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की मौज हो सकती है.
इस लिस्ट में ऐसे बल्लेबाज शामिल हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा गेंदों का सामना किया है और 140 की गति से ऊपर गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों के खिलाफ जो अच्छी स्ट्राइक रेट रखते हैं.
लिस्ट में टीम इंडिया के पास चार बल्लेबाज हैं जो 140 किलोमीटर प्रतिघंटे से ऊपर की रफ्तार वाली गेंदों पर सर्वाधिक स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं.
भारत के अलावा इंग्लैंड के तीन, दक्षिण अफ्रीका के दो और ऑस्ट्रेलिया का एक बल्लेबाज इस लिस्ट का हिस्सा है.
140KM/H से ऊपर के बॉलर्स के खिलाफ भारतीयों में हार्दिक पंड्या की 154 स्ट्राइक सर्वाधिक है. फिर 151 के साथ सूर्यकुमार यादव का नाम है.
पूर्व कप्तान विराट कोहली 147 की स्ट्राइक रेट के साथ तीसरे और रोहित शर्मा 139 के साथ चौथे पायदान पर आते हैं.
अगर बाकी टीमों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड 183 की स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ऊपर और इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन 181 के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के राइली रुसो की स्ट्राइक रेट 174, क्विंटन डिकॉक की 141, इंग्लैंड के जोस बटलर की 172, एलेक्स हेल्स की 148 की है.