भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की स्पीड इन दिनों चर्चा में है. इसको लेकर सोशल मीडिया में काफी बातें हो रही हैं.
भारत और आयरलैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले में भुवी ने कमाल किया था. साथ ही उनकी दो गेंदों की स्पीड की चर्चा में है.
सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो में उनकी गेंद की रफ्तार 202 किलोमीटर प्रतिघंटा बताई जा रही है. यह स्पीड मैच के दौरान स्क्रीन पर दिखी थी.
दूसरी फोटो में गेंद की गति 208 किलोमीटर प्रतिघंटा दिख रही है. यह भी मैच के दौरान दिखी. कई लोगों ने इसके स्क्रीनशॉट पोस्ट किए हैं.
भुवी की गेंदों की इतनी स्पीड स्पीडोमीटर की गड़बड़ी के चलते हुई. आमतौर पर वे अधिकतम 140 के आसपास की गति से ही बॉलिंग करते हैं.