बिस्माह मारुफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तान. आज उनका बर्थडे है. बिस्माह ने डॉक्टर बनने के सपने को छोड़कर बल्ला उठाया और फिर इतिहास बना दिया.
बिस्माह मारुफ को बचपन में उनके माता-पिता डॉक्टर बनाना चाहते थे. लेकिन उनकी रुचि क्रिकेट में जागी और फिर पढ़ाई छोड़कर इसी तरफ पूरा ध्यान लगा दिया.
बिस्माह मारुफ 15 साल की उम्र में पाकिस्तान टीम में दाखिल हुई. फिर इसका अभिन्न हिस्सा बनने में उन्हें ज्यादा वक्त नहीं लगा. आज वह टीम की सबसे बड़ी बल्लेबाज हैं.
बिस्माह ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान टीम की कप्तानी संभाली. तब से उनके पास ही यह जिम्मेदारी है. वह 200 से ज्यादा मैचों में कप्तान रह चुकी हैं.
बिस्माह मारुफ के नाम बैटिंग का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. महिला क्रिकेट में बिना कोई शतक लगाए उन्होंने सबसे ज्यादा 2746 रन बनाए हैं.
जून 2022 में बिस्माह वनडे और टी20 दोनों में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं.
बिस्माह पहली पाकिस्तानी महिला बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 1000 रन बनाए. अप्रैल 2021 में उन्होंने मेटरनिटी लीव ली. फिर साल 2022 में बेटी के जन्म के बाद वापसी की.