IPL 2023: गुजरात की टीम में परमानेंट हो सकता है ये युवा बल्लेबाज, टीम इंडिया में भी हो सकती है एंट्री

Sports Tak Staff
April 52023

साई सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2023 में अपनी पहचान बना ली है.

20 साल का ये बल्लेबाज तमिलनाडु से आता है. और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने के दौरान नाबाद 62 रन बनाए थे.

दिल्ली कैपिटल्स के पेस के खिलाफ साई सुदर्शन ने बेहद संभलकर बल्लेबाजी की. ऐसे में अगर वो एक दो और पारी ऐसा खेल जाते हैं तो उनकी जगह टीम में पक्की हो सकती है.


हार्दिक पंड्या भी साई सुदर्शन का प्रदर्शन देख काफी प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि, अगले 2-3 सालों में ये बल्लेबाज गुजरात के लिए कमाल करेगा और उम्मीद है कि भारत के लिए भी खेलेगा.

इसके अलावा गावस्कर भी कह चुके हैं कि, किसी का भी स्वभाव उसे आदमी और लड़के से अलग करता है. इस खिलाड़ी के पास टॉप तक पहुंचने की हर क्वालिटी है.

तमिलनाडु का क्रिकेटर काफी मेहनत कर रहा है और हम उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी झलक भी देख चुके हैं.

साई सुदर्शन ने विजय हजारे ट्रॉफी में 610 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक शामिल हैं. वहीं इस बल्लेबाज ने रणजी के 7 मैचों में 572 रन और 2 शतक बनाए हैं.

सुदर्शन 4 अप्रैल के मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. अपने सपोर्ट के लिए उन्होंने पंड्या का शुक्रियाअदा किया था.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');