युजवेंद्र चहल के IPL 2022 में 22 विकेट हो चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने बेमिसाल रिकॉर्ड बनाया.
चहल ने आईपीएल में चौथी बार एक सीजन में 20 से ज्यादा विकेट लिए. उनके अलावा कोई स्पिनर ऐसा नहीं कर पाया.
युजवेंद्र चहल ने 2015 में 23 विकेट लिए थे. फिर आईपीएल 2016 में उनके नाम 21 विकेट हुए.
चहल ने IPL 2020 में 21 विकेट लिए. तब वे RCB का हिस्सा थे. अब रॉयल्स के लिए 22 विकेट ले चुके हैं.
चहल ने 125 आईपीएल मैच खेले हैं. उनके नाम 161 विकेट हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने में वे चौथे नंबर पर हैं.