भारत के प्रैक्टिस मैच में चेतेश्वर पुजारा नाकाम रहे. उन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया. इस दौरान दोनों के बीच मौजमस्ती भी देखने को मिली.
शमी ने पुजारा को बोल्ड किया. भारतीय बल्लेबाज प्रैक्टिस मैच में लीस्टरशर के लिए खेल रहा था.
चेतेश्वर पुजारा छह गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए. शमी की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्टंप्स उड़ा गई.
पुजारा के आउट होने का वीडियो
पुजारा को आउट करने के बाद शमी उनके पास दौड़ते हुए गए. फिर उनके कंधे पर उछलते हुए कुछ कहा. पुजारा मुस्कुराते हुए ड्रेसिंग रूम लौट गए.
पुजारा ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में कमाल की बैटिंग की थी. इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की.