पुजारा-शुभमन ने आउट होकर रचा इतिहास, जानिए क्या हुआ

December 24, 2022

Sports Tak Web

बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में भारत की हालत पतली है. 145 रन का पीछा करते हुए उसने 45 रन पर चार विकेट गंवा दिए.

ओपनर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा दोनों स्टंप हुए. दोनों बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज की गेंद पर चकमा खाकर आउट हुए.

टेस्ट में भारत के टॉप तीन में से दो बल्लेबाजों का स्टंप आउट काफी दुर्लभ है. बहुत कम बार ऐसा हुआ है. 

भारत के टेस्ट इतिहास में अभी तक ऐसा केवल तीन बार हुआ है. मीरपुर टेस्ट से पहले 1936 और 1962 में ऐसा हुआ था. 

वहीं टेस्ट क्रिकेट में भारत के नंबर तीन बल्लेबाज के स्टंपिंग के शिकार होने की घटना भी बहुत कम होती है. 

पुजारा के मीरपुर टेस्ट में स्टंप होने से से पहले आखिर बार ऐसा 2012 में हुआ था तब भी पुजारा ही स्टंप हुए थे. 

पुजारा से पहले साल 2002 में राहुल द्रविड़ स्टंपिंग के जरिए आउट हुए थे. वे अभी भारत के मुख्य कोच हैं.

पुजारा अभी तक अपने टेस्ट करियर में केवल दो ही बार स्टंप आउट हुए हैं. मेहदी से पहले ग्रीम स्वान ने उन्हें ऐसे आउट किया.

IPL इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के सबसे महंगे खिलाड़ी

Click Here