टीम को जीत तो हर कप्तान दिलाता है लेकिन आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा बेहद कम कप्तान ही कर पाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए इन्हीं 8 कप्तानों की लिस्ट लेकर आए हैं.

हर कप्तान की किस्मत ऐसी नहीं होती

इन कप्तानों ने अपनी टीमों को उस मुकाम तक पहुंचाया है जहां अब तक कोई और दूसरा नहीं पहुंचा पाया है.

स्पेशल कप्तानों की सूची

वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई टीम मेग लैनिंग अपनी टीम को 5 बार आईसीसी खिताब पर कब्जा करवा चुकी हैं. इसमें तीन टी20 वर्ल्ड कप (2014, 2018, 2020) एक वनडे वर्ल्ड कप (2022) और एक CWG गोल्ड.

मेग लैनिंग- 5

एमएस धोनी कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. वो इकलौते पुरुष क्रिकेटर हैं. धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता है.

एमएस धोनी- 3

लेजेंड्री वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्लाइव लॉयड अपनी टीम को दो बैक टू बैक यानी की 1975 और 1979 का खिताब जीता चुके हैं.

क्लाइव लॉयड- 2

क्रिकेट के सबसे लेजेंड्री कप्तानों में शूमार बेलिंडा क्लार्क 1997 और 2005 वर्ल्ड कप पर कब्जा कर चुकी है. वो ऑस्ट्रेलिया की है.

बेलिंडा क्लार्क- 2

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे धांसू कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग अपनी टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2003, 2007 पर दिलवा चुके हैं. उन्होंने 2003 में भारत को हराया था.

रिकी पोंटिंग- 2

इंग्लैंड की पूर्व कप्तान शार्लेट एडवर्ड्स अपनी देश के लिए 2 ट्रॉफी जीत चुकी हैं. दोनों पर कब्जा उन्होंने साल 2009 में किया था. पहले उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप जीता और फिर टी20 वर्ल्ड कप.

शार्लेट एडवर्ल्डस- 2

जोडी फील्ड ने ऑस्ट्रेलिया को 2 वर्ल्ड कप खिताब दिलाए हैं. इसमें 2013 टी20 वर्ल्ड कप और 2013 वनडे वर्ल्ड कप शामिल है.

जोडी फील्ड्स- 2

डैरेन सैमी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने 2012 और 2016 में अपनी टीम को वर्ल्ड कप का विजेता बनाया है.

डैरेन सैमी- 2

Follow us on: