अक्षर पटेल ने रचाई शादी, मेहा संग लिए 7 फेरे, किया जमकर डांस
Sports Tak Staff
January 26, 2023 टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपनी मंगेतर मेहा से शादी कर ली है.
अक्षर पटेल ने शादी के लिए ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ब्रेक लिया था.
अक्षर पटेल ने घोड़ी चढ़ बारात निकाली और दोस्तों के साथ जमकर डांस किया.
शादी के फंक्शन में अक्षर ने मेहा के साथ स्टेज पर भी डांस किया. अक्षर ने इन डांस स्टेप्स में भी क्रिकेट का इस्तेमाल किया.
अक्षर पटेल की दुल्हनिया मेहा पेशे से डायटिशियन और न्यूट्रिशियनिस्ट हैं.
मेहा पटेल को रील बनाने का भी काफी ज्यादा शौक है. उनके इंस्टाग्राम पर कुल 27 हजार फॉलोअर्स हैं.
अक्षर-मेहा की शादी में मोहम्मद कैफ, जयदेव उनादकट समेत कई क्रिकेटर भी पहुंचे.
जडेजा के चोटिल होने के बाद से अक्षर लगातार भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. पटेल ने इसी साल के शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली थी.