क्रिकेट साउथ अफ्रीका अपनी टी20 लीग शुरू करने जा रहा है. इसमें छह टीमें होंगी. टीमों ने खिलाड़ियों को साइन किया है. जानिए किस टीम के पास कौनसे खिलाड़ी हैं.
30 मार्की खिलाड़ी रखे गए हैं और इनमें से ही छह टीमों ने साइनिंग की है. सीएसए टी20 लीग की टीमों का का मालिकाना हक आईपीएल टीमों के पास ही है.
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), मोईन अली (इंग्लैंड), महीष तीक्षणा (श्रीलंका), रोमारियो शेफर्ड (वेस्ट इंडीज) और जेराल्ड कोएत्जी (दक्षिण अफ्रीका)
एनरिक नॉर्किया और मिगेल प्रीटोरियस (दक्षिण अफ्रीका) को साइन किया. दिल्ली कैपिटल्स के मालिकों ने यह टीम ली है.
डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका), कॉर्बिन बॉश्च (साउथ अफ्रीका), जॉस बटलर (इंग्लैंड) और ऑबेड मकॉय (वेस्ट इंडीज)
क्विंटन डिकॉक (साउथ अफ्रीका), जेसन हॉल्डर (वेस्ट इंडीज), काइल मायर्स (वेस्ट इंडीज), रीस टॉप्ली (इंग्लैंड) और प्रेनेलन सुब्रायन (साउथ अफ्रीका).
राशिद खान (अफगानिस्तान), लियम लिविंगस्टन (इंग्लैंड), सैम करन (इंग्लैंड), कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) और डेवाल्ड ब्रेविस (दक्षिण अफ्रीका).
एडन मार्करम (दक्षिण अफ्रीका). इस टीम का मालिकाना हक सनराइजर्स हैदराबाद के मालिकों के पास है.
सीएसए टी20 लीग के लिए सितंबर में बचे हुए खिलाड़ियों के बोली लगाई जाएगी. हर टीम को 17-17 खिलाड़ी रखने हैं. यह लीग जनवरी 2023 में खेली जाएगी.