January 06, 2023
Sports Tak Staff
टॉप 5 बल्लेबाज जिन्होंने भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाए है.
5- केएल राहुल ने 8 पारी में 301 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 37.62 का रहा है. वहीं 139.35 की स्ट्राइक रेट से कुल 3 अर्धशतक जमाए हैं.
4- विराट कोहली ने 7 पारी में 67.80 की औसत के साथ कुल 339 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 138.36 की स्ट्राइक रेट से कुल 4 अर्धशतक हैं.
3- शिखर धवन ने 11 पारी में 37.50 की औसत से कुल 375 रन बनाए हैं. धवन के नाम 129.31 की स्ट्राइक रेट से कुल 3 अर्धशतक हैं.
2- श्रीलंका के दासुन शनाका ने 19 पारी में 31.30 की औसत और 141.31 की स्ट्राइक रेट से कुल 407 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 2 अर्धशतक है.
1- रोहित शर्मा ने 17 पारी में 411 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 241.7 का रहा है. वहीं रोहित के नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक है.
ऐसे में दासुन शनाका ने दूसरे टी20 में श्रीलंका की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक लगाया. इस तरह उन्होंने लिस्ट में धवन को छोड़ा.
7 जनवरी को होने वाले फाइनल टी20 में शनाका को रोहित का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 5 रन और चाहिए.