100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के 10 बल्लेबाज, जानें सभी के नाम 

December 27, 2022

Sports Tak Staff



ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जहां 254 गेंदों में अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा जड़ा. वहीं इससे पहले शतक के साथ वह 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज भी बने. 





वॉर्नर के अलावा सबसे पहले 100वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज कॉलिन कॉउडरी ने 1968 में सेंचुरी (104) बनाई थी.

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने 1989 में अपने 100वें टेस्ट में शतकीय (145) की पारी खेली थी.

वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज ने 1990 में अपने 100वें टेस्ट में शतक (149) जड़ा था.

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट ने 2000 में अपने 100वें टेस्ट में शतक (105) लगाया था.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने 2005 में अपने 100वें टेस्ट में शतक (184) जड़ा था. 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग ने 2006 में अपने 100वें टेस्ट में शतक (120 और 143) जड़ा था.

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 2012 में अपने 100वें टेस्ट में शतक (131) लगाया था.

साउथ अफ्रीका के अन्य बल्लेबाज हाशिम अमला ने 2017 में अपने 100वें टेस्ट में शतक (134) लगाया था.

ग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 2021 में अपने 100वें टेस्ट में शतक (218) जड़ा.

ऋषभ पंत ने धोनी के साथ मनाया क्रिसमस! वायरल हुई तस्वीर

Click Here